कटिहार जिला का दो लाख रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी संजय ठाकुर गिरफ्तार।।




 बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा कटिहार जिला का दो लाख रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी संजय ठाकुर पे० स्व० सुदामा ठाकुर सा० मोहना चाँदपुर थाना सेमापुर जिला कटिहार को बरियारपुर (मुंगेर) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।

• उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में हुए नरसंहार कांड, जिसमें पांच लोगों की हत्या हो गई थी, में शामिल था।

• उक्त अपराधी कटिहार जिला का कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर का छोटा भाई है, जिसे पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

• उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध कटिहार जिला के विभिन्न थानो में हत्या, अपहरण, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 13 कांड दर्ज है।।

  

Related Articles

Post a comment