कटिहार : पूर्वीबारीनगर पंचायत के वार्ड पाँच दरबै टोला में नाला निमार्ण करते नाला बहा, भारी अनियमितता

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 


कटिहार जिला के बरारी  प्रखण्ड अन्तर्गत योजनाओं में हो रही भारी अनियमितता पर प्रखंड  के अधिकारी चुप क्यों हैं.15 वीं वित्त आयोग योज़नान्तर्गत पूर्वीबारीनगर पंचायत के वार्ड संख्या - O5  दरबैटोला में जयकिशोर यादव के घर से आसो यादव के घर तक ईंट सोलिंग सड़क में बीच सड़क से ईंट उखाड़कर नाला का निर्माण किया जा रहा जो नाला लगातार वर्षा में ढह गया जो गुणवत्ता की पोल खोलता ह्रै.यह बताना होगा कि प्रखंड मुख्यालय जहाँ सभी पदाधिकारी बैठते हैं . मुख्यालय के सटे पंचायतों एवं टोला में 15 वीं वित्त पंचायत से कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर आमजनों का सवाल तब खड़ा हुआ जब नाला निर्माण करते हुए नाला का एक दिवार ढह गया. समाजसेवी राजकिशोर यादव ,शिवपूजन पासवान,राजेन्द्र कुमार, एन सिंह, निर्मल प्रसाद सहित कई लोगों ने 15 वीं वित्त आयोग से नाला निर्माण कार्य में अनियमितता पर आक्रोश जताते हुए योजना संवेदक, तकनीकि निशेषज्ञ एवं पदाधिकारी पर भ्रष्टनीति के तहत कार्य करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कड़ी कार्रवाई की अपील की हैं.

  

Related Articles

Post a comment