कटिहार : उमावि बारीनगर में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीपीआरओ को बुके अंगवस्त्र देकर शिक्षा विद ने किया सम्मानित

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार का उत्क्रमीत उच्च माध्यमिक विद्यालय बारीनगर में प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद दास की अध्यक्षता में शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया . प्रधानाध्यापक ने नये बीईओ का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यों में बेहतर दिन दिखने कि उम्मीद जगी है . प्रभारी बीईओ माधवेन्द्र ने बताया कि शिक्षा का केंद्र में अपनी जिम्मेदारी के साथ बच्चो के भविष्य को निखारने में शिक्षक अपना बहुमुल्य समय का शत प्रतिशत न्योछावर करे तभी समाज सुदृढ़ होगा . समय का ध्यान रखें . अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन करायें . सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापक  सच्चिदानंद दास ,  राम जयपाल सिंह यादव ,  राम कल्याण प्रसाद सिंह ,मिथिलेश कुमार , प्रभाष चंद्र भारती ,  मोहम्मद सलीम , लक्ष्मी महतो ,  नेहा कुमारी , प्रियंका कुमारी , सुरभि कुमारी , माधवी कुमारी ,  प्रियंका कुमारी , अंकिता कुमारी , रितु कुमारी , ललिता कुमारी वन ,  ललिता कुमारी टू ,  पुतुल कुमारी ,  सुमन कुमारी , शहनाज बेगम सहित बच्चे मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment