कटिहार : विद्युत विभाग ने शिकायत निवारण कैम्प में कई मामले निपटाये कई आवेदन भी पड़े

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड परिसर बरारी में विद्युत विभाग के निदेश के आलोक में  कनिय विद्युत अभियंता शिव कुमार व राजीव कुमार ने लगाया विद्युत शिकायत निवारण कैम्प. कनिय विद्युत अभियंता ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को विद्युत संबंधी शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन प्रखंड मुख्यालय बरारी में लगाने का निदेश प्राप्त है. शनिवार को  विद्युत शिकायत निवारण कैम्प लगाया गया जिसमें विद्युत बिल में गड़बड़ी,बिल में सुधार, नया विद्युत कनेक्सन लेने या अन्य विद्युत समस्या से जुड़ी शिकायतों का आवेदन प्राप्त कर निष्पादन की प्रक्रिया की गई. कैम्प में बरारी एवं सेमापुर सेक्सन के जई व विभाग के कर्मी मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment