कटिहार : पहले युवती बाद में युवक का फंदे से लटका मिला शव।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।



कटिहार: जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के धनपाड़ा गांव में 12 घंटे के अंदर दूसरी आत्महत्या की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. शनिवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध अवस्था में पेड़ से फंदे में लटका हुआ शव प्राणपुर पुलिस ने बरामद किया है.युवक की पहचान धनपाड़ा गांव के ही रहने वाले अजय मंडल के 20  वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुआ है.इसके पूर्व शुक्रवार की देर रात्रि में अखिलेश मंडल के 18 वर्षीय एक युवती वंदना कुमारी का शव उनके कामत पर फंदे से लटका हुआ बरामद किया था.दोनों ही संदिग्ध आत्महत्या के मामले को कुछ लोगों ने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं.मगर जिस तरह युवती के हाथ पैर बांधकर फंदे से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है.उससे साफ तौर से युवती की हत्या की ओर इशारा कर रहा है. जिसको लेकर पुलिस दोनों ही मामलों को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच करते हुए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. मामले को लेकर युवक-युवती के पिता ने प्राणपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग आवेदन देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। डबल संदिग्ध आत्महत्या मामले को लेकर पुलिस के भी होश उड़े हुए है। घटना के बाद से धनपाड़ा गांव में मातम के साथ साथ सन्नाटा छाया हुआ है. बता दे कि स्थानीय ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला पिछले कई महीनों से चले आ रहे है.लेकिन दोनों पक्षों के परिजनों ने इस रिस्ते को अपनाने से इनकार कर दिया था जिसको लेकर पिछले 6 माह से दोनों प्रेमी के परिजनों के बीच छोटा मोटा झगरा एवं कहा सूनी होते आ रहा था। 12 घंटे के बीच प्रेमी जोड़े की आत्महत्या ने जहां गांव में मातम छाया है.वही पुलिस प्रशासन के लिए घटना चुनौती बना हुआ है.मृतक युवक रिषि कुमार तीन भाई में सबसे बड़ा था। जो पार्ट वन का छात्र था। वहीं मृतका युवती वंदना कुमारी राजेंद्र उच्च विद्यालय धनपाड़ा की इंटर सांइन की छात्रा थी मृतका दो बहन एक भाई में सबसे बड़ी थी। खबर प्रेषण तक पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों घटना के घटना का उद्देन नहीं किया था। बता दे मृतक वंदना कुमारी एवं रिषि कुमार को उनके परिजनों एवं ग्रामीणों ने

शव को पोस्टमार्टम के बाद एक ही स्थान पर आगे पीछे कर 30 मिनट के अंतराल में अंतिम संस्कार किया। हालांकि लड़की के परिजन प्रेम प्रसंग की मामला से इनकार कर रहा है।

  

Related Articles

Post a comment