

कटिहार : पच्चीस वर्ष पूर्व बना पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री पथ अपनी दुदर्शा पर आंशु बहा रहा, नही है किसी का ध्यान
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Sep-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला का बरारी प्रखंड का व्यस्तम बाजार व घनी आबादी काढ़ागोला स्टेशन से पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री बासुदेव प्रसाद सिंह के आवास तक बना पथ एवं प्रवेश द्वार करीब पच्चीस वर्ष पूर्व जदयु सांसद रेणू कुमारी के संसदीय कोष से गाँधी स्मृति भवन से शिक्षा राज्यमंत्री स्व० बासुदेव प्रसाद सिंह के आवास बारीनगर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया था जो अपनी दुदर्शा पर आंशु बहा रहा है. अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नही रहने से लोगों मे आक्रोश व्याप्त ह्रै. पर्व मंत्री के पुत्र सदानंद सिंह कहते हैं कि पिता जी बिहार सरकार के कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहते हुए सेवा की लेकिन आज आवास तक जाने की सड़क वर्षो से जर्जर ह्रै ऐसा प्रतीत होता ह्रै कि किसी का ध्यान हीं नही ह्रै जबकि बैंक ,गुरूद्वारा, मंदिर, सहित घनी आबादी बसी है. एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढ़ागोला साहिब के प्रधान सरदार रणजीत सिंह बताते हैं कि गुरूद्वारा में तीन दिवसीय गुरूपर्व का भव्य आयोजन 14,15,16 सितम्बर को है और सड़क की दुर्दशा के कारण रोजाना लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही ह्रै. कई बार सांसद को संज्ञान में दिया लेकिन सब बेकार . काफी लोग गुरूपर्व में जुटेंगे आखिर कैसे होगा समाधान. भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि सड़क जो पूर्व मंत्री के घर से आगे तक जाती है गडडे में तब्दील ह्रै सांसद को दिखाया आश्वासन भी मिला लेकिन कोइ काम नही हुआ. ग्रामीण बताते हैं कि पाँच टर्म जनप्रतिनिधि का समाप्त हो गया लेकिन इतनी जर्जर सड़क को देख आश्वासन देकर नेता चले जाते हैं फिर उसी जर्जर सड़क में आते है फिर जनता सवाल करती है तो सिर्फ आश्वासन तुरंत मिलता है कि सड़क बन जायेगा, कुछ चाटुकार भी समर्थन करते दिखते है लेकिन धरातल पर पच्चीस वर्षों बाद भी ग्रामीण जनता उसी जर्जर सड़क पर चलने को विवश है. अब देखना ह्रै कि कौन आता है तारणहार जो सड़क का कायाकल्प कर सकता है.

Post a comment