कटिहार : संविधान निर्माता को समर्पित शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत  संविधान निर्माता, समाज सुधारक भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती रविदास टोला लक्ष्मीपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपं मुख्य पार्षद बबीता यादव, राजद नेता सह मुखिया कौशल किशोर यादव , विमल मालाकार , संजू सिंह , मो सोहेल सहित ग्रामीण ने पुष्प अर्पित कर नमन किया . उपरांत रविदास टोला लक्ष्मीपुर से  भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों जनप्रतिनिधि के साथ जय भीम का नारा लगाते हुए

झांकियों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए

शोभायात्रा भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर समापन हुआ . वक्ताओं ने आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया . कार्यक्रम का  आयोजन भीम युवा समिति के  विकाश सिंह जाटव के नेतृत्व में किया गया आरंभ किया गया . कार्यक्रम के सफल संचालन में  कार्यकर्ता रविकांत कुमार,कुलदीप कुमार,अरुण जाटव,अखिलेश दास,संदीप कुमार,गिरेंद्र कुमार,नीतीश जाटव,राजेश,उत्तम,चंदन,राजीव,मोनू आदि लोगो ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सफल कराने में अहम भूमिका निभाई .

  

Related Articles

Post a comment