कटिहार : बरारी प्रखंड़ क्षेत्र में फेंक पत्रकार व फेक न्यूज में पत्रकार को पोषक क्षेत्र का अविभावक बनाकर बयान छापने का मामला गरमाया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्र में  इन दिनो मोबाईल पर कई फेंक अखवार  खबर निकाल कर उसमें स्थानीय पत्रकार को आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र का आविभावक बनाकर नाम के साथ वक्तव्य जारी करा अवैध रूप से कार्य कर रहे हैं. प्रशासन एवं जिला सुचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी को संज्ञान लेने की जरूरत है.मोबाईल पर अखवार के नाम पीडीएफ बनाकर जो गलत ढंग से समाचार संकलन कराने वाले वैसे लोगों पर कार्रवाई समय की मांग हैं.बरारी पत्रकार संघ ने ऐसी हरकत करने कों अपनी मर्यादा में रहने का संकेत देते हुए बताया कि ऐसी ओछी हरकत कर पत्र एवं पत्रकारिता की छवि धूमिल करने वालों के विरूद्ध  जिला सुचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी से कार्रवाई की अपील करेगी.

  

Related Articles

Post a comment