.jpeg)

कटिहार : बरारी प्रखंड़ क्षेत्र में फेंक पत्रकार व फेक न्यूज में पत्रकार को पोषक क्षेत्र का अविभावक बनाकर बयान छापने का मामला गरमाया
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jun-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनो मोबाईल पर कई फेंक अखवार खबर निकाल कर उसमें स्थानीय पत्रकार को आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र का आविभावक बनाकर नाम के साथ वक्तव्य जारी करा अवैध रूप से कार्य कर रहे हैं. प्रशासन एवं जिला सुचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी को संज्ञान लेने की जरूरत है.मोबाईल पर अखवार के नाम पीडीएफ बनाकर जो गलत ढंग से समाचार संकलन कराने वाले वैसे लोगों पर कार्रवाई समय की मांग हैं.बरारी पत्रकार संघ ने ऐसी हरकत करने कों अपनी मर्यादा में रहने का संकेत देते हुए बताया कि ऐसी ओछी हरकत कर पत्र एवं पत्रकारिता की छवि धूमिल करने वालों के विरूद्ध जिला सुचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी से कार्रवाई की अपील करेगी.

Post a comment