कटिहार : बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रखंड कांग्रेसी ने केन्द्र सरकार की विफलता करार दिया।।

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड कांग्रेस कमिटि ने श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बढ़ती मंहगाई के विरूद्ध केन्द्र सरकार की नौ वर्षों की तानाशाही एवं कुव्यवस्था पर प्रहार करते हुए विफल बताया. उक्त बातें प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी मिथलेश कुमार सिंह, मो० जहाँगीर, मुनेश्वर ठाकुर, मो० नेजाबुर रहमान, डॉ निशांत दीप ने  केन्द्र सरकार की नौ वर्षों में बढ़ती महंगाई से मध्यम वर्गीय सहित गरीब की कमर तोड़ दी है. नेताद्वय ने केन्द्र सरकार की गलत नीति, सम्प्रदाय के बीच माहौल बिगाड़ना, भाईचारगी में खटास पैदा करना, खास राजनीतिक दलो को निशाना बनाना यही काम नौ वर्षों में किया है. महंगाई पर केन्द्र सरकार का कोई नियंत्रण नही हैं. किसान विरोधी सरकार हैं. जनविरोधी सरकार ह्रै.

  

Related Articles

Post a comment