कटिहार : काढ़ागोला साहिब में यंग सिख सोसाईटी की बैठक में गुरूपर्व को भव्य रूप में मनाने का निर्णय

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत सभी गुरूद्वारा साहिब का सालाना गुरूपर्व अलग अलग तिथि को मनाने का प्रावधान रहा है. आदि गुरूग्रंथ साहिब जी महाराज 419 वाँ  प्रथम प्रकाश गुरूपर्व सितम्बर माह के 14,15,16 को गुरू की चरणधुलि पड़े एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढ़ागोला साहिब में  मनाया जाना ह्रै. यंग सिख सोसाईटी की  बैठक में तीन दिवसीय गुरूपर्व को सफलता पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. सोसाईटी के अध्यक्ष शेरजीत सिंह, तेजवीर सिंह,गोविंद सिंह बल्ली,ओंकार सिंह,हरजस सिंह, मेहर सिंह,मनदीप,मन्नत सोडी, जसमीत कौर,मासूम कौर, रोहित सिंह, बलविंदर सिंह,अमनदीप कौर,रणवीर सिंह,रनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, निशान सिंह,दलवीर सिंह,पवनदीप सिंह आदि सदस्यों ने बताया किसोसाईटी द्वारा गुरूपर्व में स्थाई जोड़ा - घर की व्यवस्था रहेगी,  दीवान में सेवा की जायेगी, नगर कीर्तन में स्वच्छता झाड़ू सेवा होगी, पानी,चाय सेवा, मेडिकल सेवा सहित यंग सिख सोसाईटी ड्रेस कोड का पालन किया जायेगा. यंग सिख ने इलाके की संगत से एकमात्र गुरूपर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की . ताकि गुरूपर्व को सफल बनाने में सभी गुरूद्वारा प्रबंधकों ,सर्व साध संगत का सहभागिता बनी रहे.

  

Related Articles

Post a comment