2.jpeg)

कटिहार : पीओ मनरेगा ने समीक्षा बैठक में प्रत्येक पंचायतों में दस युनिट पौधारोपण कर लक्ष्य पूरा करने का निदेश पी ओ ने दिया
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jul-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में पीओ दीपक कुमार ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पंचायतवार कार्यो की समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही,अनियमितता पर कार्रवाई के संकेत दिया. पीओ दीपक कुमार ने बताया कि साप्ताहिक बैठक में जेई,पीटीए,पीआरएस को पंचायतों में दस युनिट पौधा रोपण कार्य का लक्ष्य पूरा करना है. जीविका द्वारा जीविकोपार्जन के लिए बकरी शेष का निर्माण कराना आदि कार्यो पर विस्तार से चर्चा कर लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का सभी पंचायतों को निदेश दिया गया है. वर्षात के समय पौधा लगाने से वृद्धि होती है. श्रर्मोपार्जन करना है. समीक्षा बैठक में पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा कनिय सहायक अभियंता, पीटीए , लेखापाल अनिमेष कुमार सहित मनरेगा कर्मी आदि मौजूद रहे.

Post a comment