कटिहार : पहलगाम जम्मू में निर्दोश पर्यटकों पर हमला के विरोध में बरारी में इंडिया गठबंधन ने निकाला कैंडल मार्च

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी विधानसभा मुख्यालय बरारी में पहलगाम हमले के विरोध में आतंकियो पर कड़ी कार्रवाई करने एवं पुलगामा हमले में मारे गये निर्दोश के लिए मौन रखते हुए कैंडल मार्च बरारी जीडी रोड मार्च करते हुए आतंकियों को नही बख्शा जायेगा का नारेबाजी करते हुए कैण्डल मार्च राजद कार्यालय बरारी में देर संध्या समाप्त हुआ . कैण्डल मार्च का नेतृत्व पूर्व विधायक नीरज की पत्नी राजद नेत्री कुमारी बेबी र्न किया . पहलगाम हमले के विरोध में निकले कैंडल मार्च में पूर्व मुखिया शालीग्राम यादव , राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव विश्वनाथ चौधरी , राजद प्रखंड उपाध्यक्ष मो० हाकीम , अमीत चौधरी , वार्ड पार्षद पिंटू कुमार चौधरी , जीतन यादव , राजेश जयसवाल , अन्नू भारती , उपमुखिया जमी अहमद , मो० अजहर , शाहरुख आलम , मो इब्राहिम , पवन राय सहित महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment