कटिहार : मनसाही में आयोजित की गई जनसुराज की बैठक।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।

स्थानीय ग्रामीणी एवं कार्यकओं ने लिया भाग।


मनसाही प्रखंड क्षेत्र के फुलहारा पंचायत के रौता घाट के हाट परिसर में रविवार को प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन को लेकर जनसुराज पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान के नेतृत्व में आयोजित हुई वहीं फुलहारा पंचायत के स्थानीय मुखिया बबलू सोरेन की देखरेख में की गयी. बैठक में प्रदेश कमेटी  डॉ सगीर अहमद, जिला प्रवक्ता डॉ मुस्तफा, जनसुराज के प्रखंड महिला अध्यक्ष रश्मि देवी, प्रो नागेंद्र निराला आदि मौजूद थे. बैठक में वक्ताओं ने बिहार की बदहाली पर विस्तृत चर्चा की वक्ताओं ने कहा कि बिहार की बदहाली, गरीबी, शिक्षा की दयनीय स्थिति, मजदूरों का हो रहे पलायन को देखते हुए जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पार्टी का गठन किया है.ताकि बिहार की बदहाली को दूर करने, के लिये साकारात्मक कदम उठाया जा सके इस अवसर पर भारी संख्या  में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में प्रखंड स्तरीय जनसुराज कमेटी का गठन किया गया.इस कार्यक्रम का संचालन मुखिया बबलू सोरेन ने किया।

  

Related Articles

Post a comment