कटिहार : शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार जिले के मनसाही में फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान मनसाही थाने के पास अवस्थित शिव एवं हनुमान मंदिर को दूसरे जगह हस्तांतरित किए जाने के बाद बने नवनिर्मित शिव एवं हनुमान मंदिर में शिवलिंग एवं हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को थाना अध्यक्ष प्रेम कुमार भारती,पूर्व थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार,सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एवं कलश यात्रा के साथ शिवलिंग एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया। गाजे-बाजे के साथ निकाले गए इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा महिलाओं एवं कुमारी कन्याओं ने भाग लिया।यह शोभा यात्रा विभिन्न गली मोहल्ले से गुजरते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा के समापन के बाद पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग एवं अन्य प्रतिमाओं की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई। और अखंड हरिनाम संकीर्तन की शुरुआत की गई। यज्ञ को सफल बनाने में थाना अध्यक्ष प्रेम कुमार भारती,पूर्व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एस आई राधा प्रसाद यादव, एस आई धर्मकांत झा,मुखिया शंकर यादव, नीरज कुमार यादव, विजय यादव, रतन यादव, मनोरंजन कुमार यादव,बबलू कुमार, निर्मल कुमार यादव,सुरेन्द्र यादव, सत्य नरायण यादव, गुरूदेव यादव, जगन्नाथ यादव, योगेश पासवान, मौसम कुमार,पप्पू कुमार, दीपक कुमार सहित स्थानीय युवा एवं जनप्रतिनिधि तन मन से सहयोग किया।

  

Related Articles

Post a comment