

कटिहार : जिले चिलचिलाती धूप से मखाना की सुख रही है।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-May-2023
- Views
कटिहार /मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही परीक्षेत्र में इन दिनों आग उगलती गर्मी के बीच जहां किसानों को एक तरफ मक्का एवं धान की फसल तैयारी करने में मदद मिल रहा है वही क्षेत्र के मखाना की खेती करने वाले किसानों के पसीने छूट रहे हैं भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप को लेकर नदी एवं छोटे-छोटे खेत में मखाना की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है चिलचिलाती धूप को लेकर जहां बिजली की समस्या बनी हुई हैं वहीं ₹99 रूपये प्रति लीटर डीजल खरीद कर मखाना की खेती पटवन करने में किसानों का हाल बुरा है क्षेत्र के किसानों द्वारा बताया जाता है कि इस वर्ष मई माह में मखाना के फसल में फूल देने का समय होता है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में मखाना के पत्ते सुख कर बर्बाद हो रहे हैं साथ ही होने वाले फल के आकार छोटे हो जाते हैं। 5 महीने की लागत से मखाना का खेती करने वाले किसान इस वर्ष माथा पीट रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से किसी प्रकार का मखाना का खेती करने वाले किसानों को सुविधा मुहैया नहीं कराया जाता है।

Post a comment