कटिहार : कालीपूजा,छ्ठ स्नान व पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत कालीपूजा,छ्ठ गंगा स्नान,छ्ठ पूजा को लेकर बरारी थाना में प्रभारी बीडीओ अजय कुमार,सीओ ललन कुमार मंडल,पुलिस इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार शामआयोजित शांति समिति की बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में पदाधिकारी ने बताया कि काली पूजा एवं भक्ति कार्यक्रम के लिए पूजा समिति को लाईसेंस लेना अनिवार्य ह्रै. काढ़ागोला घाट जाने वाले सड़क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. दीपावली बाद छ्ठ व्रती गंगा स्नान में भीड़ को देखते हुए सीधे घाट जाने की व्यवस्था होगी. यातायात को सुगम बनाया जायेगा. मनोज कुशवाहा द्वारा गंगा स्नान हेतु चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो० इलियास एवं जिलापार्षद गुणसागर पासवान ने संयुक्त रूप से काढ़ागोला घाट पर गंगा स्नान एवं छ्ठ पूजा कें लाईट की व्यवस्था होगी. नगर पंचायत मुख्य पार्षद बवीता यादव ने काढ़ागोला घाट पर स्थाई स्ट्रीट लाईट लगाया जायेगा.गंगा घाट पर चलंत शौचालय की व्यवस्था एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती ने करने की बात कही. गंगा स्नान के दौरान घाट पर बेरिकेटिंग ,गोताखोर ,बोट की व्यवस्था छ्ठ तक रहेगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.शांति समिति की बैठक में कुरसेला बीडीओ सह प्रभारी बीडीओ अजय कुमार,सीओ ललन कुमार, इंसपेक्टर सह एसएचओ मनीष कुमार रजक, बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार,जिलापार्षद गुणसागर पासवान,विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी,एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, मुख्य पार्षद बवीता यादव, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, अमरजीत सिंह, पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान, बकरूद्दीन अंसारी, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव,मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, मिथलेश यादव,देवेन्द्र प्रसाद यादव,जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा,पैक्स अध्यक्ष भोला सिंह,संजय यादव,मो० जैनूल ,राजा सिंह, राजद अध्यक्ष केदार सिंह,धीरेन्द्र पोद्वार,हेमंत चौव्हान सहित गणमाण्य नागरिक मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment