

कटिहार : कांग्रेस भवन में होली मिलन समारोह में जुटे कई वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्ताओं ने उड़ाये गुलाल
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Mar-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड कांग्रेस भवन बरारी के प्रांगण में अधिवक्ता सह कांग्रेसी श्रीकांत मंडल के संयोजन एवं प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार शाम आयोजित होली मिलन समारोह की मुख्य अतिथि कोढ़ा की पूर्व विधायक पूनम पासवान , संयोगिता सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम राय का अबीर गुलाल से जमकर स्वागत किया गया . अतिथियो ने होली का त्योहार की महत्ता पर प्रकार डालते हुए कहा कि सामाजिक समरसता एवं भाई चारगी का प्रतीक रंगो का त्योहार होली हमें समाज में एक साथ बिना भेद भाव के के रहने की सीख देता हैं . इन दिनों देश में माहौल बिगाड़ने की साजिस चल रही जिसे जनता ने होली एवं रमजान में एकता एवं भाईचारा दिखा मुँहतोड़ जवाब दिया हैं . उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों संग जमकर अबीर खेला गया एक दूसरे से मिलकर बधाई भी दी. होली मिलन समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी मिथलेश सिंह , पंकज सिंह , हजरत अलि , राजकुमार मेहता , मुनेश्वर ठाकुर , हबीबुर रहमान , परमजीत सिंह , मुन्ना कुमार , इलियास , दिनेश चौधरी , पंचानंद कुंवर सहित काफी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे .

Post a comment