कटिहार : मनसाही में कचरा डंपिंग के भूमि किया चिन्हित।

कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।







कटिहार: जिले के मनसाही प्रखंड के क्षेत्र के चितौरिया पंचायत के चितौड़िया गांव में  गुरुवार को कचरा प्रबंधन भवन निर्माण के लिए स्थल चयन किया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया दीपनारायण पासवान,जेई प्रभात कुमार,उपमुखिया प्रतिनिधि मो इकबाल, आलमगीर आदि मौजूद थे। निरीक्षण के बाद जानकारी देते हुए मुखिया दीपनारायण पासवान ने बताया कि पंचायत में कचड़ा प्रबंधन भवन बन जाने के बाद गांव से सूखा और गीला कचड़ा का अलग उठाव करते हुए कचड़ा प्रबंधन भवन तक लाकर उन कचड़ा का कम्पोस्ट खाद बनाया जायेगा तथा कचड़ा का रीसाइक्लिंग भी किया जाएगा इससे पर्यावरण स्वच्छ रखने में काफी मदद मिलेगी मुखिया ने लोगों से पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए गए हरे और नीले कूडादान में ही सुखा और गीला कचरा अलग अलग रखने की अपील की साथ ही इस कार्य में लगे स्वच्छता कर्मियों के सहयोग की बात भी कही। इस दौरान कई ग्रामीण भी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment