कटिहार : उचला गुरुद्वारा परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन कर आपसी भाईचारा का संदेश दिया . गुरेन्द्रपाल सिंह

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के श्रीगुरुसिंह सभा गुरुद्वारा उचला में सरदार गुरेन्द्रपाल सिंह शम्मी के द्वारा गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के रोजेदार को इफ्तार पार्टी दिया . गुरेन्द्रपाल ने बताया कि विगत पच्चीस वर्षों से रमजान के पाक महिना में रोजेदारों को एक जगह गुरुद्वररा में इक्ठा कर इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया जाता रहा हैं . यह इफ्तार पार्टी क्षेत्र में आपसी भाईचारा को बनाए रखने में काफी कारगर हैं . इसी प्रकार दशहरा में भी नवरात्र पर आयोजन किया जाता हैं . काफी संख्या में रोजेदार इफ्तार पार्टी में सरीक हो नमाज अदा की. मौके पर सरदार सोनू सिंह , पैक्स अध्यक्ष मो० इस्माईल आदि मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment