

कटिहार : एम एलसी अशोक अग्रवाल ने किया मां काली मंदिर का परिभ्रमण।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Nov-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही काली पूजाणको लेकर परिक्षेत्र में एमएलसी अशोक अग्रवाल,कदवा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चन्द्र भुषन ठाकुर,भाजपा नेता प्रभात मिश्रा, रवि शंकर तिवारी,छोटू कुमार गोस्वामी एवं कुरेठा पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने काली पूजा स्थल का एक दिवसीय परिभ्रमण किया इस दौरान सहजा काली मंदिर एवं कुरेठा काली मंदिर सहित अन्य स्थानों में परिभ्रमण करते हुए जहां एम एल सी अशोक अग्रवाल नें ग्रामीण एवं कमेठी के लोगों शांतिपूर्ण माहौल में मेला एवं पूजा संपन्न कराने की अपील की साथ मां काली की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर दर्शन कर आर्शिवाद भी प्राप्त किया इस मौके पर रंजन कुमार, विरेन्द्र शर्मा, सोलजर यादव,सुरेश शर्मा,सोनू शर्मा,अखिलेश मंडल, रोशन कुमार, ब्रिजेश कुमार,नितीश कुमार,बंटी कुमार,बिरजू कुमार,दरजनों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

Post a comment