

कटिहार : अम्बेडकर चौक से गंगा दार्जलिंग सड़क के दोनो ओर नगर पंचायत अतिक्रमणकारी खाली करने का अधिकारी ने दी चेतावनी
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Sep-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी नगर पंचायत का व्यस्तम बरारी बाजार एवं गंगा दार्जलिंग सड़क अम्बेडकर चौक से संथाल टोला तक एवं भगवती मंदिर के सामने, ग्रामीण बैक रोड में रोजाना बढ़ते अतिक्रमण से विवाद , दुघर्टना एवं राहगीर व ग्रामीण की बहुतायत शिकायत पर शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन कुमार मंडल, थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, महिला दारोगा ज्योति कुमारी दलबल के साथ एक एक अतिक्रमणकारी को नोटिस करते हुए शनिवार से खूंटा, झांप,दुकान,ठेला, आदि हटाने का सख्त निदेश देते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी प्रकार से भीड़ वाले बाजार एवं गंगा दार्जलिंग सड़क व बरारी से डुमर वाली सड़क पर अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. यदि सड़क पर टोटो, ऑटो, अन्य गाड़ी की पार्किग पर जुर्माना भी देय हो सकता है. पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बीच सड़क या सड़क किनारे पर सब्जी का हाट लगाना गैर कानूनी ह्रै कार्रवाई होगी. गंगा दार्जलिंग सड़क किनारे बने नाला को जितने भी दुकानदार अतिक्रमण किये हैं खाली कर दें अन्यथा सभी पर बुलडोजर चलेगा साथ हीं जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. अम्बेडकर चौक पर बीच सड़क पर गाड़ी धो रहे वासिंग सेन्टर के दुकानदार को सड़क पर गाड़ी वास करने पर सख्त लहजे में बंद करने का निदेश दिया. तीन घंटा तक स्थानीय प्रशासन ने सभी दुकानदार को अतिक्रमण खुद से खाली करने का एवं सड़क किनारे दुकान नही लगाने का सख्त निदेश दिया अन्यथा बुलडोजर चलाया जायेगा.

Post a comment