

कटिहार : मनसाही में पैक्स की नई सूची हुई प्रकाशित।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Oct-2024
- Views
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड में आगामी पैक्स चुनाव को लेकर सातों पंचायत की नई सूची प्रकाशित शुक्रवार को की गई। इस दौरान पैक्स चुनाव को लेकर सातों पंचायत में 10524 मतदाता कर्मी के नाम थे जबकि नए सदस्यों के नाम जोड़ने की सीमा 9 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक था.इस दौरान मरंगी पंचायत में एक नए मतदाता के नाम जोड़े गए। वहीं कुरेठा पंचायत के मतदाताओं की संख्या 1252 से बढ़कर 12 72 हुई सातों पंचायत में से कुरेठा पंचायत में 20 लोगों के नाम जोड़े गए। सबसे अधिक कुरेठा में मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़े गए है. बता दें कि पैक्स चुनाव को लेकर मनसाही में कुल 18 बूथ बनाए गए हैं.जिले भर के अंदर में मनसाही में पैक्स चुनाव पहले चरण के 26 नवंबर को चुनाव होने की प्रक्रिया को घोषित किया है. जबकि नामांकन की तिथि 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच निर्धारित की गई हैं.नाम वापसी की तिथि 14 नवंबर से 16 नवंबर की तिथि घोषित की है. पैक्स चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों में उत्साह नजर आ रहे हैं.वहीं पैक्स चुनाव प्रत्याशी सोशल मिडिया पर अपना अपना प्रचार प्रसार कर रहे है.जबकि इस दौरान प्रखंड सहित कुरेठा के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष खगेंद्र मंडल भी लोगों से मिलना जुलना एवं पैक्स चुनाव की चर्चा करना आरंभ कर दिया है.

Post a comment