

कटिहार : सभी प्रत्याशी मैदान में किसी ने नहीं लिया नाम वापस।
- by Raushan Pratyek Media
- 15-May-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही में हो रहे पंचायत उपचुनाव को ले सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। मनसाही के मरंगी पंचायत के वार्ड बारह में वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव होना जिसके लिए दो प्रत्याशी देवनारायण पासवान और मंजू देवी मैदान में हैं वही साहेबनगर पंचायत में हो रहे सरपंच पद के उपचुनाव में सात प्रयाशी आएशा खातून, गुलशन आरा, ताजकेरा खातून, शबाना प्रवीण, शांति देवी, सावित्री देवी और साफिया मैदान में हैं।

Post a comment