

कटिहार : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 106 वीं स्थापना पर बीएम ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Nov-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत युनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा गुरुबाजार बरारी में बैंक की 106 वीं स्थापना दिवस पर शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया . बैंक की स्थापना दिवस कार्यक्र में बीएम संजय ने कहा कि बैंक जनता के हित में सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने , किसानो की सुशहाली में भागीदार है . बैंक में ग्राहक सेवा हमारा परम धर्म हैं . बैंक से संबंध स्थापित कर कार्य को प्रगति प्रदान कराना कर्तव्य हैं . उन्होंने बताया कि शाखा का एक वर्ष पूरा हुआ हैं . शाखा में करेन्ट एकाउण्ट , बचत खाता ,एफडी , आरडी इनस्योरेंस के साथ श्रृण की भी सुविधा प्रदान की जाती हैं .बैंक की 106 वीं स्थापना दिवस को बैककर्मी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया . मौके पर शाखा के एकाउण्टेन्ट अमीत मिश्रा , कैसियर केशव कुमार भारती , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीतन यादव , रमेश कुमार , एनटी सिंह , राजकुमार सहित गणमाण्य ग्राहक व नागरिक मौजूद रहें .

Post a comment