कटिहार : प्रखंड क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ 79 स्वतंत्रता दिवस पर लोगों ने तिरंगे को सलामी दे वीर सपूतों को याद किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में देश की आजादी की 79 वीं वर्षगांठ पर सर्वप्रथम श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार में 7.50 बजे अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह सोडी ने राष्ट्रीयध्वज फहराया . प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख नसतारा खातुन ने तिरंगा को सलामी दी . नगर पंचायत बरारी में मुख्य पार्षद बवीता यादव ने ध्वजारोहण किया . रेफरल अस्पताल एवं सीएचसी में डॉ मुशर्रफ हुसैन ने राष्ट्रीयध्वज फहराया . बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय काढागोला में कार्यपालक अभियंता , सेमापुर ओपी में हरिप्रसाद यादव , बरारी थाना में थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया . जिला परिषद डाकबंगला में वार्ड 09 पार्षद राधिका देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया . शहीद भगत सिंह चौक काढागोला में वार्ड पार्षद दीपक कुमार नें तिरंगा फहराया . बीआरसी कार्यालय में बीईओ माधवेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया .श्रीगुरुनानक उवि गुरुबाजार में प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी , मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक भगत सिंह , उमवि में सच्चिदानंद दास , जागेश्वर उवि मे सौरभ प्रसुन्न , एसजेएनसी में प्रधानाध्यापक ने तिरंगा को सलामी दी . जदयु  कार्यालय में अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , राजद कार्यालय में अध्यक्ष मो० तनवीर आलम , कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह , वीआईपी कार्यालय में अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद , भाकपा अंचल सचिव राजेन्द्र यादव , बसस्टेण्ड में राजकिशोर यादव , काढागोला स्टेशन में स्टेशन मास्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया . क्षेत्र के सभी मुखिया , सरपंच एवं जनप्रतिनिधि ने स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के जाथ मनाया .

  

Related Articles

Post a comment