कटिहार : आदिवासी समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया सरहूल पर्व।

कटिहार / मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 











कटिहार जिले के मनसाही के कजरा इमली टोला गांव में आदिवासी विकास परिषद एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सरहुल बाहा पूजा पूरे धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोगों ने अपने रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना करते हुए शोभायात्रा निकाला और डीजे की धुन एवं ढोल पर परंपरागत आदिवासी गीत के साथ आदिवासी महिलाओं एवं पुरुषों ने नृत्य गीत प्रस्तुत करते हुए पूजा एवं मेले को सफल बनाया। इस अवसर पर आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष सुग्रीव उरांव ने कहा कि आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा को जीवित रखने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद ही जरूरी है.इससे आदिवासी समाज को एकजुट होने का मौका भी मिलता है.इस अवसर पर पंचायत के मुखिया बबलू सोरेन ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पूजा एवं मेले को सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के समापन के बाद खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया। पूजा व मेले को सफल बनाने में आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष सुग्रीव उरांव, मुखिया बबलू सोरेन, ललिता तिर्की, राजेंद्र उरांव ,मुन्ना उरांव,राकेश कुमार उरांव, सुनील उरांव,सहदेव उरांव, राजेश उरांव,संजीव, सदानंद,सूरज,विनोद उरांव,सरबी, सतीश उरांव, राजू ,अमित, जितेंद्र डब्लू, मिथुन, विनायक, चंदन, करण, कुंदन ,सुनील, राहुल ,अजय आदि काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

  

Related Articles

Post a comment