कटिहार : पेड़ घेरने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने कराया शांत

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।

कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के साहेबनगर पंचायत के पोसिया ढाला के पास धार्मिक आस्था से जुड़े पीपल बरगद के पेड़ को जबरन घेरने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मनसाही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों की मदद से दोनों पक्षों को समझाते हुए मामले को शांत कराया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो तेजामूल ने बताया कि जो विवाद हुआ था उन्हें दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। और इस कार्य में दोनों पक्षों के लोगों के अलावे मनसाही पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा।

  

Related Articles

Post a comment