कटिहार : मुहर्रम में हुड़दंग्गीयों से निपटेगी पुलिस, डीजे पर लगाया प्रतिबंध

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में जुटे नागरिक. बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के संयुक्त तत्वावधान में मोहर्रम का त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक का संचालन किया गया. बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सह पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान, मुखिया नवल किशोर कौशिक,सरपंच प्रतिनिधि बकरूद्दीन अंसारी ने बैठक में अब तक के त्योहार में भाईचारगी एवं सदभाव का संदेश को दोहराया. कहा कि प्रशासन,जनप्रतिनिधि,गणमाण्य नागरिक सभी के सहयोग से सौहार्द बनाया है. मोहर्रम के दौरान चंद युवा के नशा करने पर थोड़ी परेशानी मुहर्रम के टोली को होती ह्रै. बैठक बीडीओ पूरण साह ने बताया कि बरारी सम्प्रदाय सौहार्द,आपसी समन्यवय बरकरार रखें. शांतिपूर्ण मुहर्रम का त्योहार मनाना है. डीजे नही बजाना है. जहाँ भी ताजिया निकलेगा कमिटि लाईसेंस बनवा ले जिसमें रूट चार्ट इंकित कर देना है. लाईसेंस के लिए फोर्मेट में कमिटि के सदस्यों से का फोटो लगाकर स्वीकृत कराना है. शांति समिति में अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि गलत पोस्ट करने, अफवाह फैलाने, नशा करने, उपद्रवी से सख्ती से निपटा जायेगा. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मोO मसकुर आलम, जोहेर आलम, सरपंच सरदार अर्जुन सिंह,राजेश कुमार, अमीत यादव,एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, देवेन्द्र प्रसाद यादव,समिति एनुल हक, सुरेश सिंह,सद्दाम, टिंकु यादव,मो० शाहबद्दीन,जलालुद्दीन,मो० इरफान,राजा सिंह,अर्जुन यादव,नरेश,उपमुखिया सुनील कुमार, सोनू तिवारी,अफरोज आलम,सैकत अलि,मुस्तफा मंसूरी,सुलतान अहमद,भूपेन्द्र ,दिलशाद समिति,मो० संजीर , उपमुखिया त्रिपुरारी कुंवर सहित जनप्रतिनिधि,गणमाण्य नागरिक शांति समिति की बैठक में मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment