

कटिहार : अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष लखविंदर का निरिक्षण डाक बंगला में जनप्रतिनिधि ने किया स्वागत . समस्या से भी अवगत कराया
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jun-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह का निरिक्षण डाक बंगला बरारी में लोगों ने किया स्वागत . जिला परिषद सदस्य सह जदयु जिला महासचिव गुणसागर पासवान , भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की कुमार साह , गुड्डु गुप्ता ने बुके देकर स्वागत किया . डाक बंगला में आयोग उपाध्यक्ष से मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधि , शिक्षक , राजनीतिक दलो के नेता ने स्वागत करते हुए बरारी की कई समस्याओ से अवगत कराया . बताया गया कि प्रथम गुरु नानक एवं दशम गुरु तेग बहादुर की धरती पर बसा बरारी पावन धरती पर विकास की जरूरत है . काढ़ागोला स्टेशन पर अवध असम ट्रेन , सीमांचल एक्सप्रेस , जम्मूतवी , अमरनाथ ट्रेन के ठहराव की आवश्यकता है . साथ हीं एक विवाह भवन की जरूरत है . कई समस्याओं से अवगत कराया . आयोग उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगो से मिलकर काफी अच्छा लगा . क्षेत्र के विकास के लिए लोग काफी जागरूक है . डाक बंगला में विकास कार्य देखा काफी विकास किया . जो समस्या बताया गया है उसे पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा . मौके पर काफी लोग मौजूद रहे .

Post a comment