

कटिहार : वीर कुंवर सिंह रेल अण्डर पास सिवाना का रेल अधिकारी ने शनिवार को उदघाटन कर जनता को आवागमन हेतु सोंपा
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Oct-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल अन्तर्गत काढ़ागोला सेमापुर के बीच रेल समपार फोर ई पर नव निर्मित रेल अण्डरपास का विधीवत शुभारंभ आईओ डब्लू लाल बिहारी साह के द्वारा शनिवार को हरी झण्डी दिखाकर राहगीर को अण्डरपास से किया . रेलसमपार फोर ई सिवाना ढाला पर कई बार भीषण दुघर्टना का शिकार हुए लोग, कई ट्रकों की दुघर्टना हुई. हाल में सिमेंट लदा ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई थी. चूंकि सिवाना रेलवे ढाला काफी ऊंचा यानि चढ़ाई होने के कारण दुघर्टना होती रहती थी. अण्डरपास चालू करने के बाद एलसी फोर ई को बंद कर दिया गया.सिवाना रेलवे अण्डरपास चालू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं सिवाना रेल अण्डरपास का नाम वीर सपूत वीर कुंवर सिंह चौक रखा गया. वीर कुंवर सिंह रेल अण्डरपास शुभारंभ मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरजीत सिंह सोडी, दिलीप कुमार मिश्रा, भूपेन्द्र नारायण सिंह,अजय कुमार सिंह, समाजसेवी सह कलवार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, एनटी सिंह, गाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार के सचिव नागेन्द्र चौरसिया, डीके झा, प्रवीण कुमार, सोनू तिवारी, सुमन कुमार, मनीष कुमार, राजेन्द्र चौहान सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

Post a comment