कटिहार : नगर पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में 47 लाभुकों के बीच 4 .70 लाख का श्रृण वितरण किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला न्तर्गत नगर पंचायत बरारी अन्तर्गत निरिक्षण डाक बंगला परिसर में मुख्य पार्षद बबीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में  मुख्य पार्षद बबीता यादव व कार्य पालक पदाधिकारी डा० रणधीर लाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर निरिक्षण डाक बंगला के प्रांगण में शिविर लगाकर नगर पंचायत की जनता को जो छोटे कारोबारी में 47 लाभुकों के बीच चार लाख सत्तर हजार प्रति लाभुक दस हजार की श्रृण की राशि का वितरण किया गया. वहीं  शिविर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड , आधार कार्ड , स्वास्थ्य जाँच , पीएम उज्जवला योजना , पीएम स्वनिधि योजना आदि की जाँच एवं जागरूक कर विकसित भारत का संकल्प लेने पर जोर दिया गया. इण्डियन बैंक शाखा भण्डारतल के प्रबंधक मुकेश कुमार ने 71 लाभुकों का श्रृण स्वीकृत किया गया. अब तक 332 आवेदन प्राप्त किया गया हैं. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कश्यप उर्फ हिटलर यादव ,उपमुख्य पार्षद सह भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमन कुमार , नगर मिशन प्रबंधक विशाल कुमार , सहायक स्वच्छता पदाधिकारी शांति प्रिया , कनिय अभियंता पल्लवी कुमारी , वार्ड पार्षद राधिका देवी , दीपक कुमार प्रदीप , अनिता देवी , नाजनी बेगम , अर्जुन मंडल , साहेरा खातुन , रिंकी देवी , रामनाथ चौधरी , पिंटू चौधरी , राजेन्द्र कुड़ैल , पार्वती देवी , वार्ड प्रतिनिधि बमबोल शर्मा , जीतन यादव आदि मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment