कटिहार : सेमापुर के महबूब को कुशल युवा की आठवीं वर्षगांठ कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने किया सम्मानित

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत सेमापुर में श्रम संसाधन द्वारा संचालित कुशल युवा सेमापुर के संचालक मो0 महबूब हुए पटना में सम्मानित . कुशल युवा कार्यक्रम की आठवीं वर्षगांठ पर सम्मेलन ऊर्जा ऑडिटोरियम पटना में केपी ऑनर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कुशल युवा कार्यक्रम की आंठवी वर्षगांठ पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण  कुमार, सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग मंत्री  माहेश्वर हजारी , विधानपार्षद भगवान सिंह कुशवाहा के द्वारा बरारी प्रखंड के सेमापुर कुशल युवा कार्यक्रम संचालक मो ० महबूब को बेहतर कार्यशैली पर मंत्री ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया . केवाईपी के सम्मानित महबूब ने ग्रामीण विकास मंत्री का आभार जताते हुए बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सेमापुर बरारी का  मान बढ़ा हैं . जनता को कुशल युवा से जोड़ना उसका लाभ दिलाना जिम्मेदारी हैं  .कुशल युवा सम्मेलन में राज्यभर के KYP संचालक, कोऑर्डिनेटर,लर्नर फैसिलिटेटर को सम्मानित किया गया .

  

Related Articles

Post a comment