

कटिहार : समेली,की शिक्षिका वंदना क़ो मिला टीचर्स ऑफ़ मंथ का अवार्ड
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Mar-2025
- Views
कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी विधान सभा क्षेत्र के समेली प्रखंड की शिक्षिका व नगर पंचायत बरारी की बहू को शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने ‘टीचर्स ऑफ़ मंथ की घोषणा कर दी है। कटिहार से वंदना क़ो बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ एवं निदेशक शिक्षा विभाग द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र भेजा गया है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो को लेकर समेली की शिक्षिका वंदना को सम्मानित करने पर समेली, बरारी के शिक्षकों एवं आम लोगों में हर्ष।
वंदना को विगत दो वर्षों में राज्य स्तर तक पुरस्कृत किया जा चुका है।
नगर पंचायत बरारी की बहू वंदना (शिक्षिका) इन दिनों शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर काफी सुर्खियों में है। समेली प्रखंड के 31वां स्थापना दिवस के अवसर पर इन्हें पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा में उनके द्वारा विद्यालय में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो को लेकर प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह,अंचल पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, शॉल देकर सम्मानित किया गया था। बता दें कि वंदना को अब तक प्रज्ञा अवार्ड-2023 में टीचर्स ऑफ बिहार एवं एससीआरटी के द्वारा
उत्कृष्ट शिक्षक का अवार्ड से नवाजा गया हैं। 2023 में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद आइडियल टीचर अवार्ड भी दिया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल टीम मंथन गुजरात एवं छत्तीसगढ़ के द्वारा इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड 2023 में दिया गया। एससीईआरटी बिहार के द्वारा स्टेट लेवल टीएलएम प्रतियोगिता में अपने क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अवार्ड दिया गया।
टीचर्स ऑफ बिहार एवं सत्यम योग दर्शन सेवा आश्रम के द्वारा 'मैं हूं योग दूत' अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतियोगिता 2024 के अवसर पर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एवं स्पोर्टस के द्वारा 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में भाग लेने पर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
टीएलएम के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन 2023 एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन 2024 में समेली प्रखंड के 30 वां एवं 31 वां स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया
इस तरह विगत दो वर्षों में राज्य स्तर तक इनको पुरस्कृत किया जा चुका है। पिछले दिनों पटना शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टीएलएम मेला में भी इनको प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था। गौरतलब हो कि वंदना अपने विद्यालय में दिवस विशेष के साथ साथ खुद से निर्मित टीएलएम से बच्चो को पढ़ाती भी है।इनके पढ़ाने के तरीके से पूरा कटिहार सहित बिहार अवगत है। क्योंकि वंदना बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी टीचर्स ऑफ बिहार परिवार की खास सदस्यों में एक है। इनके द्वारा किये जा रहे गतिविधियों को टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप के अलावा वंदना की पाठशाला पेज पर भी देखा जा सकता है। कटिहार सांसद तारिक अनवर , विधायक विजय सिंह , विधान पार्षद असोक कुमार अग्रवाल , जिला परिषद जिलाध्यक्ष रश्मि सिंह , समाजसेवी सुमीत सिंह , मुख्य पार्षद बबीता कुमारी , भाजपा नेत्री शांति जयसवाल , सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी चेयरमैन गोविंद सिंह , गाँधी स्मृति भवन परिवार ने वंदना के द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर सरकार द्वारा सम्मान दिये जाने पर हर्ष जताया .

Post a comment