कटिहार : नगर पंचायत वार्ड तीन की गडडे वाली सड़क मरम्मती समाजसेवी बाबर निजि कोष से करा रहे . नगर पंचायत उदासीन

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिलान्तर्गत नगर पंचायत बरारी के वार्ड तीन की मुख्य सड़कों की दयनीय स्थिति कि रोज दुघर्टना की आशंका बनी रहती है . नगर पंचायत को सूचित करने के बाद भी चिर निंद्रा में सोये रहने से परेशान नागरिक ने बीड़ा उठाया . युवा समाजसेवी रूह जदयु जिला उपाधय क्ष मो० बाबर ने आखिर जनमानस की परेशानी को अपनी परेशानी समक्ष निजि कोष से गडडे वाली जर्जर सड़क में मिट्टी डलवा कर उसे मरम्मती करने का काम किया . वार्ड वासी एवं कई राहगीरों ने कहा कि आज भी मानवता जिंदा है . तभी तो बाबर ने जर्जर सड़क में मिट्टी डलवाकर इसे दुरुस्त करने का काम किया है . मो० बाबर ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय काफी शिथिल है जिसके कारण जनता की समस्या नही दिख रही . कोई हादसा हो जाय तभी दिखेगा क्या .

  

Related Articles

Post a comment