

कटिहार एसपी ने जिले के विभिन्न थानों से39पुलिस पदाधिकारियों को किया इधर से उधर
- by Pawan yadav
- 01-Dec-2022
- Views
प्रत्येक न्यूज़।कटिहार विशेष संवाददाता
कटिहार जिला बल में पदस्थापित प्रशिक्षण पुलिस अवर निरीक्षकों को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में संस्थागत प्रशिक्षण के उपरांत व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु कटिहार जिला में पदस्थापित किया गया था।निहित प्रावधान के अनुरूप सभी प्रशिक्षुओं को विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठान में12 महीने का व्यवहारिक प्रशिक्षण करवाया गया।सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर इन्हें नाम के सामने अंकित थाना ओपी में क.अ.नि. के रूप में पदस्थापित किया जाता है।उक्त स्थानांतरण पदस्थापन एसपी कटिहार जीतेन्द्र कुमार ने की है।
जानकारी के मुताबिक
1भोला कुमार बारसोई थाना से रौतारा
2अनिल कुमार रौतार से बारसोई
3पवन कुमार मुफस्सिल थाना से नगर थाना
4अनिल कुमार दास फलका थाना से सहायक थाना
5 फुलेंद्र कुमार सहायक थाना से फलका थाना
6सोना कुमार मनिहारी थाना से तेलता ओपी
7 पंकज प्रताप नगर थाना से नगर थाना
8 मुन्ना कुमार पटेल तेलता ओपी से मनिहारी थाना
9प्रेम प्रकाश शर्मा प्राणपुर थाना से कुरसेला थाना
10मुकेश कुमार3 कुरसेला थाना से प्राणपुर थाना
11 अमरजीत कुमार डंडखोरा थाना से कोढ़ा थाना
12 प्रिंस कुमार कोढ़ा थाना से डंडखोरा थाना
13शैलेश कुमार कदवा थाना से मुफस्सिल थाना
14शिव शंकर कुमार अहमदाबाद थाना से नगर थाना
15अरविंद कुमार सुधानी ओपी से कदवा थाना
16 आलोक राय सहायक थाना से सहायक थाना
17 मुकेश कुमार2बारसोई थाना से अहमदाबाद थाना 18अरविंद कुमार शर्मा कदवा थाना से पोठिया ओपी 19विकास कुमार1बलिया बिलोन थाना से पोठिया ओपी 20गौरव कुमार गौरव मनिहारी थाना से आजमनगर थाना 21गौतम कुमार आजमनगर थाना से मनिहारी थाना
22 राजू कुमार2पोठिया ओपी से कदवा थाना
23सलाउद्दीन अंसारी पोठिया ओपी से बलिया बेलोन थाना 24विवेक कुमार सेमापुर ओपी से नगर थाना
25 रोहित कुमार प्राणपुर थाना से आबादपुर थाना
26 गुड्डू कुमार सहायक थाना से सहायक थाना
27मोहम्मद दिलशाद खान बरारी थाना से कुरसेला थाना 28हरिप्रसाद यादव डंडखोरा थाना से यहीं प्रतिनियुक्त
29 राजीव कुमार साहू फलका थाना से आजमनगर थाना 30अजय कुमार पासवान बरारी थाना से रोशना ओपी
31सुनील कुमार नगर थाना से सलमारी ओपी
32 राम बहादुर शर्मा आजमनगर थाना से फलका थाना 33अनीश कुमार रोशना ओपी से बरारी थाना
34कृष्णा कुमार नगर थाना से मनिहारी थाना
35 कुंदन कुमार कुरसेला थाना से बरारी थाना
36 सुशील कुमार मनसाही थाना से नगर थाना
37सोनू कुमार सहायक थाना से सहायक थाना
38राजू कुमार वन आबादपुर थाना से कोढ़ा थाना
39बैजू कुमार सालमारी ऑफिसर सेमापुर ओपी
ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया एसपी कटिहार ने की है।

Post a comment