कटिहार : उत्कृष्ट कार्यो को लेकर समेली प्रखंड स्थापना दिवस पर शिक्षिका वंदना हुई सम्मानित

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के समेली प्रखंड के 31 वां स्थापना दिवस पर प्रखंड शिक्षिका वंदना  को उनके द्वारा विद्यालय में पढन पाठन आदि किये जा रहे कार्यो को लेकर  प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। वंदना यू तो किसी परिचय की मोहताज नही है क्यों कि विगत दो वर्षों में राज्य स्तर तक इनको पुरस्कृत किया जा चुका है। पिछले दिनों पटना शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टीएलएम मेला में भी इनको प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था। वंदना अपने विद्यालय में दिवस विशेष के साथ साथ खुद से निर्मित टीएलएम से बच्चो को पढ़ाती भी है।इनके पढ़ाने के तरीके से पूरा बिहार अवगत है क्यों कि वंदना  बिहार की सबसे बडी प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी टीचर्स ऑफ बिहार परिवार की खास सदस्यों में एक है। इनके द्वारा किये जा रहे गतिविधियों को  टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप के अलावा वंदना की पाठशाला पेज पर भी देखा जा सकता है। वंदना ने सम्मान के लिए समेली का आभार जताया .

  

Related Articles

Post a comment