

कटिहार : अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर गाँधी स्मृति भवन में स्वस्थ्य रहने के गुड़ बताये
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jun-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के बीडीओ पूरण साह ने श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार के प्रांगण में योगा कराया. उन्होंने बताया कि साल 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग के अनगिनत लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. सफलता तीन चीजों से से मिलती है धन, प्रसिद्धि और मन की शांति. धन और प्रसिद्धि पाना आसान है लेकिन मन की शांति पाने के लिए सबसे बड़ा हथियार है योग. 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा. भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है.योगा में गंगा समग्र के नवीन चौधरी, मनोज साह,जीवच्छ गुप्ता, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, राहुल कुमार नवीन, सुरेन्द्र पंडित,शंकर चौरसिया, सरदार हुकुम सिंह,चंदन कुमार मंडल,असोक साह, गाँधी स्मृति भवन परिवार शामिल हुए.

Post a comment