कटिहार : नगर पंचायत अवध नगर की कीचड़ वाली सड़क से आमजनों को मिला छुटकारा . ग्रमीणो ने मंत्री का जताया आभार .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


 कटिहार जिला के  नपं बरारी के वार्ड 5 अवध नगर मोहल्ला जो कीचड़ से पटा रहता था लोगों का आवागमन काफी दुखदायी स्थिति झेलने वाली आमजनों को आखिर कार वर्षों बाद बेहतर मजबूत पीसीसी सड़क का निर्माण कर दिये जाने से मोहल्ला के लोगों पहित आमजनों ने राहत की सांस ली . अवध नगर वासी ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, रवि सिंह कमलेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह ,जयप्रकाश सिंह, मुकुल सिंह,  मौली चंद्र पासवान,गोपाल चौधरी, प्रदीप शर्मा, विजय शर्मा, विनय शर्मा, दिलीप शर्मा, अनिल रजक, डमरू रजक, मोहन रजक, शंभु रजक , बरारी पंचायत की सर्वमान्य मुखिया किरण देवी , तपेश्वर रजक सहित आमजनों ने  नगर एवं आवास विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, जिला प्रभारी मंत्री निरज सिंह बबलू का आभार जताते हुए कहा कि बरारी  विधायक विजय सिंह, मुख्य पार्षद बबीता कुमारी, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार सहित मिडिया एवं लोगों द्वारा इस जर्जर सड़क का मामला को उठाया जिससे सड़क की तसवीर बदल गई . वहीं संवेदक पिंटू सिंह के कार्य कुशलता एवं गुणवत्त की भी लोगों ने प्रशंसा की .

  

Related Articles

Post a comment