कटिहार : आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर आज कद्दू भात से हुआ आरंभ।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Nov-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही पूरे देश भर सहित मनसाही परिक्षेत्र में आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर मंगलवार को छठ के प्रथम दिन कद्दू भाग से आरंभ होकर चार दिनों तक चलेंगे जिसमें की छठ व्रतियों द्वारा मंगलवार को कद्दू भात बुधवार को खरना एवं गुरुवार को डूबते सूर्य की पहली अर्ध्य एवं शुक्रवार को उगते सूर्य की अर्ध्य देने के साथ ही चार दिवसीय अस्था की महापर्व छठ समापन हो जाएगी इसी क्रम में छठ पूजा को लेकर मनिहारी गंगा स्नान करके आपस लौटने वाले छठ वर्तीयों ने मनसाही प्रखंड मुख्यालय के समीप फोर लाइन सड़क किनारे कद्दू खरीदने की भीर छठ व्रतियों की भीर देखा गया.
Post a comment