

कटिहार : दादन पर गए मजदूर की का के दौरान हुई मौत।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-May-2023
- Views
कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मनसाही पासवान टोला निवासी धरम पासवान उम्र करीब 45 वर्ष की मौत यूपी में मौत हो गई। घटना की
मिली जानकारी के अनुसार मृतक धरम पासवान भोला साह नामक मजदूर कमीशन का काम करने यूपी गया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया की बीते सोमवार को उसे मोबाइल पर उसकी मौत की सूचना मिला था जबकी उसकी मौत रविवार को ही हुई थी। उसके मृत शरीर को बुधवार को उसके घर लाया गया। मृतक का शव घर आते ही घर के परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे तीन पुत्री और एक पुत्र छोड़ गया। वही स्थानीय मजदूर कमीशन के लोगों ने कहा की आगामी मंगलवार को सामाजिक पंचायती कर मृतक के परिजनों उचित मुआवजा दिलाने की बाते कही गई।

Post a comment