

कटिहार : प्रेमी ने प्रेमिका को दिया धोखा। बीज सड़क पर छोड़कर हुआ फरार।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Jul-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के समीप फोरलेन ओवर ब्रिज पर एक आशिक अपनी प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद प्रेमिका प्रेमी की तलाश में मनसाही थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाने लगी। बताया जाता है कि प्रेमिका अररिया जिले की रहने वाली है। जबकि प्रेमी मनसाही के रहने वाले नंदन कुमार मंडल बताया जाता है. प्रेमिका ने बताया कि 17 दिन पूर्व दोनों अपने-अपने घर छोड़कर सूरत चले गए थे। और प्रेमी के घर वालों के द्वारा दोनों को पति-पत्नी के रूप में घर लौटने के लिए कहा गया था। इसके बाद प्रेमी प्रेमिका को लेकर मनसाही तो पहुंचा मगर फोरलेन ओवर ब्रिज पर प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया। मामले को लेकर प्रेमिका ने थाने पहुंचकर पुलिस से प्रेमी की बरामदगी करने और न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस प्रेमिका के द्वारा प्रेमी के बताए गए नाम और फोटो के आधार पर प्रेमी की तलाश मनसाही में शुरू कर दी है.इस मामले से पूरे मनसाही परिक्षेत्र में हडकंप मचा है।

Post a comment