कटिहार : प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी ने आशा क्रमी के खिलाफ थाने में दिया आवेदन।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 


कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में हड़ताली आशा कर्मियों की मांगों पर भले सरकार या प्रशासन ध्यान नहीं दे रही हो मगर आशा कर्मियों के उग्र हो रहे आंदोलन को दबाने और डराने के लिए सरकार द्वारा ऐसी आशा कर्मियों पर स्वास्थ्य सेवा के कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर थाने प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जरूर शुरू कर दी गई है। इसकी शुरुआत जिले में मनसाही से की गई है। गुरुवार को सिविल सर्जन जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मनसाही थाने पहुंची जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीप्रकाश ने हड़ताली 18 आशा कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में ओपीडी ,प्रसव सेवा,टीकाकरण एवं मिशन इंद्रधनुष जैसे कार्यों में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मनसाही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में सुधा देवी, चंदा देवी, पुष्पा देवी, सुलेखा देवी, जोशनारा, गुलशन आरा, सहित 18 नामजद आशा कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद इसकी सूचना वरिय अधिकारियों को भी प्रेषित कर दिया गया है। इस प्राथमिकी के बाद आशा कर्मियों में काफी आक्रोश देखा गया। मनसाही के आशा संघ के अध्यक्ष सुधा देवी ने कहा कि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने वाले आशा कर्मी ऐसा कौन सा तोड़फोड़ या किसी के साथ बदतमीजी कर लिये जिसके लिए उनलोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर की गई। उन्होंने कहा कि वे लोग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके लिए प्राथमिकी क्या उन लोगों को जेल भरने की भी जरूरत होगी तो वे लोग जेल जाने के लिए भी तैयार हैं। मगर सरकार के प्राथमिकी एवं डराने धमकाने की ऐसे दमनकारी कार्य से वे लोग डरने वाले नहीं है।

  

Related Articles

Post a comment