कटिहार : एक करोड़ सतरह लाख से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन चार वर्ष बाद भी पूरा नही हुआ . आधा दर्जन पंचायत सचिव बदल गये .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

 मोहनाचांदपुर में नही हैं पंचायत भवन . कई बार जांच नही पहुंची आंच



कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के मोहनाचांदपुर पंचायत में सरकारी कर्मी एवं पंचायत कैबिनेट को बैठक करने के लिए भवन तक नही . पूर्व मुखिया ब्रम्हानंद साह के कार्यकाल में बीडीओ , बीपीआरओ , प्रमुख ने आधार शिला रखी थी . कई उतार चढ़ाव के बाद कई बार अधिकारी जांच में गये लेकिन पंचायत सरकार भवन का निर्माण चार वर्षों बाद भी पूरा नही पाया . सरकारी तंत्र की ढिलाई के कारण योजना पूरा नही किया जा सका . पंचायत की जनता को अपनी बात रखने को बीस किमी दूर प्रखंड मुख्यालय जाना उनकी मजबूरी बन गई हैं . पंचायत सचिव , कृषि सलाहकार , कार्यपालक सहायक , पंचायत जेई , मनरेगा पीआरएस , आवास सहायक सहित सरकारी कर्मी को बैठने की कोई जगह हीं नही हैं जिसके कारण पंचायत की जनता की समस्या का निदान नही होने से लोग परेशान हैं . पंचायत के मुखिया , सरपंच , वार्ड सदस्यों , पंच सदस्य , समिति सदस्यों आदि के बैठक करने तक का कोई स्थान नही हैं जिससे सभी को परेशानी उठानी पड़ रही हैं .

  

Related Articles

Post a comment