

कटिहार : बरारी के प्लसटू जागेश्वर उवि की शिक्षिका ने शिक्षक पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप महिला हेल्प लाईन पर पुलिस पहुंची विद्यालय
- by Raushan Pratyek Media
- 21-May-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के बेहतरीन विद्यालय में अव्यवस्था का माहौल. शिक्षिका ने शिक्षक पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप. प्लसटू जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरूबाजार में एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार विद्यालय के सहायक शिक्षक उदय शंकर चौधरी के द्वारा किये जाने की शिकायत राज्य एवं जिला पुलिस हेल्प लाईन में करने पर महिला पुलिस ने विद्यालय में पुंचकर पीड़ीता से बात का स्थानीय बरारी थाना पहुंचाया जहाँ पीड़ीत शिक्षिका ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़ीत शिक्षिका ने विद्यालय के सहायक शिक्षक उदय शंकर पर अरोप लगाते हुए बताया कि 18 मई को विद्यालय में थी . उदय शंकर विलम्ब से पहुंचे और बरस गये. अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर आमानित किया . विरोध करने पर अपसेन्ट करने आदि का धौंस दिखाया. पीड़ीत शिक्षिका के पक्ष में सभी महिला शिक्षिका थाने पहुंची और घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई पर अड़ी. उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ने भी घटना को शर्मनाक बताते हुए विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को सुधारने एवं आरोपी शिक्षक को पनिस करने की अपील की. प्रधानाध्यापक के विशेष अनुरोध में पीड़ीत शिक्षिका ने बैठक के माध्यम से निदान कराने पर राजी हुई इसके लिए थाना से भी समय देने की अपील पर मामला ठंडा हुआ. बताना होगा कि विद्यालय में इन दिनों पठन पाठन पर शिक्षकों का ध्यान ही नही हैं. जिसके कारण अव्यवस्था का माहौल बन गया हैं. शिक्षिका के साथ घटना मामले की चर्चा चहुँओर हो रही है. चहुँओर शिक्षक के अव्यवहार पर निंदा कर रहे हैं लोग. करीब आठ वर्षों से हैं विद्यालय में पदस्थापित.

Post a comment