कटिहार : कोसकीपुर में एक साथ दो शव के पहुंचने से मचा हाहाकार


- ट्रेन की चपेट में आने से तंबाकू व्यापारी तथा ट्रैक्टर की चपेट में आने से 16 वर्षीय छात्र की मौत 


 


संवाददाता नीतीश कुमार 

कुरसेला / कटिहार 


कटिहार बरौनी रेल खंड पर कुरसेला थाना क्षेत्र के पूर्व दिशा में कुर्सेला व बखरी स्टेशन के मध्य पोल संख्या 36/12-14 के समीप एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 

उक्त घटना पर ट्रेन संख्या सीजीएस डी एन मालगाड़ी घटनास्थल के पास लगभग 1 घंटे तक खड़ी रही। जिससे डाउनलाइन परिचालन बाधित हो गया। घटना की सूचना कुर्सेला पुलिस को दी गई। जिसके बाद कुरसेला पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर रेल पुलिस का मामला होने को लेकर नवगछिया रेल थाना को घटना की सूचना प्रदान की। नवगछिया रेल थाना ने उक्त मृत व्यक्ति के शव को  अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। मृत व्यक्ति की शिनाख्त रंजीत सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष घर कोसकीपुर के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रंजीत सिंह की मानसिक हालत कुछ खराब थी। वह अपने घर से बाइक से सुबह लगभग 4:00 बजे निकला था। वह तंबाकू का व्यापार करता था। मृतक रंजीत सिंह रेलवे लाइन कैसे पहुंचा तथा कैसे उसकी मृत्यु हुई , फिलहाल इसकी गुत्थी सुलझ नही पाई है।

वहीं एक अन्य दूसरी घटना में गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 बजे कुर्सेला की ओर से आ रही ईट लदे ट्रैक्टर ने कोचिंग से क्लास कर वापस लौट रहे 16 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार , पिता विलक्षण सिंह , ग्राम कोसकीपुर पूरब टोला , थाना टीकापट्टी , जिला पूर्णिया को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी। जिससे प्रिंस कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना कुर्सेला पुलिस को दी गई जिसके बाद कुर्सेला पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला पहुंचाया। जहां जांच के क्रम में डॉक्टर ने बताया कि छात्र के सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ जाने के कारण सर फैक्चर हो गया है तथा काफी मात्रा में रक्तस्राव होने के कारण छात्र की मौत हो चुकी है। वहीं किशोर युवक की मौत की खबर सुनने से जहां गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मृतकों के करुण चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। एक साथ दो-दो शव के गांव पहुंचने से जहां चारों ओर कोहराम मचा हुआ है।वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

  

Related Articles

Post a comment