

कटिहार : मनसाही में कार एवं बुलेट के बीच भीषण टक्कर में बुलेट सवार तीनों युवक गंभीर।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Oct-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही नारायणपुर पूर्णिया के फोर लाइन सड़क में जहां आए दिन सड़क दुर्घटना आम बात हो गई है.वहीं रविवार की शाम करीब 7:30 बजे मनसाही थाना क्षेत्र के हफलागंज चौक के समीप एक बुलेट एवं चार चकिया वाहन से आमने-सामने की टक्कर में बुलेट पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.बता दें कि हफलागंज के समीप आए दिन सड़क दुर्घटना होते आ रहे हैं.वहीं घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है.ग्रामीणों ने बताया कि बुलेट सवार तीनों युवक मनसाही थाना क्षेत्र के साहेबनगर पंचायत के जय नगर गांव के रहने वाले बताया जाता है.जबकि कार चालक लेलहा चौक का बतया जाता है.हालांकि घटना के बारे में खबर लिखे जाने तक तीनों घायल युवक का नाम सामने नहीं आया।

Post a comment