कटिहार : समाजसेवी धर्मशीला देवी की छठी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि . भक्ति कार्यक्रम कर किया महाभोज का आयोजन

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के  नगर पंचायत बरा  री के अवकाश प्राप्त ईं० बनारसी प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी सह महिला समाजसेवी के छठा पुण्यतिथि पर गुरुबाजार आवास में क्षेत्र के मसहुर भक्ति गायक सुबोद ब्यास की टीम ने श्रद्धांजलि समारोह में मानव जीवन के निर्गुण तत्वो का ज्ञान एव नश्वर शरीर की कल्पना पर गायन कर लोगो को मानव जीवन के कर्मों से आत्मसात कराया . भक्ति भजन उपरांत दिवंगत धर्मशीला देवी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई . भोज प्रसाद ग्रहण कराया गया . श्रद्धांजलि में जदयु नेता मनोज कुशवाहा , भाजपा नेता गौरी शंकर चौधरी , गांधी स्मृति भवन सचिव नागेन्द्र चौरसिया , जिला पार्षद गुणसागर पासवान , उमेश चौरसिया , अमरेन्द्र सहगल , रंजीत सिंह मन्नू , राजकिशोर यादव , गुरदेव शर्मा , रामाशीष महतो , उपेन्द्र महतो , मनुको , जगदीश ठाकुर सहित लोगों ने दी श्रद्धांजलि दी .

  

Related Articles

Post a comment