कटिहार : पूर्व प्रधान अवधेश सिंह को 24 वीं पुण्य तिथि पर एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर में अरदास कर दी गई श्रद्धांजलि

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के बारीनगर निवासी एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब  के पूर्व प्रधान सह वरिष्ठ कांग्रेसी स्मृतिशेष सरदार अवधेश कुमार सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को गुरुद्वारा साहिब में श्रीसुखमनी साहिब का पाठ कर हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने अरदास कर परिजनों के लिए सुख समृद्धि की कामना की . पूण्य तिथि पर गुरुद्वारा के उप प्रधान सरदार अरजन सिंह व हैडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने बताया कि सरदार अवधेश कुमार सिंह एक नेकदिल समाजसेवी थे . गुरुद्वारा में प्रधान पद पर रहते हुए काफी कार्य किया . कांग्रेस के दमदार नेता रहे . श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबाजार में अध्यक्ष के पद पर कार्य किया, जिला बीस सूत्री के जुझाड़ू सदस्य रहे . गरीबों की मदद को हमेशा आगे रहने वाले अवधेश बाबू की कमी हमेशा खलेगी . पूण्यतिथि मौके पर पूर्व प्रमुख नीलम कौर , मनोहर कौर , सुरजीत कौर , अमरजीत कौर , सरदार जगजीत सिंह , गोनू सिंह , हुकुम सिंह , रोहित सिंह , पूर्व प्रधान अकवाल सिंह , प्रधान रंजीत सिंह , जिला परिषद अध्यक्ष रेशमी सिंह, जिला पार्षद गुणसागर पासवान , प्रियंका देवी , प्रतिनिधि शारिब खान , पैक्स अध्यक्ष भोला सिंह , सरपंच सरदार अरजुन सिंह , कलवार सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश जयसवाल , भाजपा नेता गौरी शंकर चौधरी , पूर्व मुखिया ब्रम्हानंद साह , गांधी स्मृति भवन सचिव नागेन्द्र चौरसिया , अनिल कुमार सिंह , मनोज ठाकुर , मधुसुदन मेहता, प्रधान अमरजीत सिंह , सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी अध्यक्ष गोविद सिंह , भगत सिंह, पुत्र हरजीत सिंह सोडी , यशवीर आदि ने पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

  

Related Articles

Post a comment