

कटिहार : गाँव की गृहिणी चम्पा देवी ने प्रखंड की पहली कम्पीटीशन प्वाइंट डिजिटल लाईब्रेरी का फीता काटकर किया उदघाटन . छात्र छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से किया स्वागत
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Oct-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड मुख्यालय के सामने माँ लक्ष्मी मेडिकल काढ़ागोला के ऊपरी मंजील में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रखंड की पहली कम्पीटीशन प्वाईंट डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन गाँव घर की मृदुभाषी गृहिणी चंम्पा देवी ने फीता काटकर जब उदघाटन किया तो उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच खुशी का ठिकाना न रहा . सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया . डिजिटल लाइब्रेरी के संस्थापक बबलू चौधरी व दीपक सर ने बुके देकर गृहिणी माता का सत्कार किया . उदघाटनकर्ता चम्पा ने कहा गाँव की बेटे बेटियों को पढ़ाकर स्वाबलंबी बनाना लक्ष्य होना चाहिये तभी गाँव की सोंधी मिट्टी प्रदेश एवं देश में गाँव की खुशबु बिखेरेगी नाम रौशन करेगी. कम्पीटीशन प्वाइंट डिजिटल लाईब्रेरी के संस्थापक सह संचालक दीपक सर ने बताया कि बरारी प्रखंड (काढ़ागोला) ,का एक मात्र कोचिंग संस्थान जहां आपको पटना दिल्ली जैसी पढ़ाई एवं लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा हैं.
जिला का प्रथम एवं बड़ी डिजिटल लाईब्रेरी हैं जहां कम से कम फीस में पढ़ाई की सुविधा हैं . आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के बच्चों को विशेष छूट की व्यवस्था है. बच्चों के भविष्य को सवारने की पूरी तैयारी है . जब यहाँ बेहतर शिक्षा की व्यवस्था मिलेगी तो बाहर जाने की कोई नही सोचेगा .
बताया कि लाईब्रेरी कैम्पस में एटीएम , सभी प्रकार के डाक्टर ,डॉ.अविनाश कुमार (आर्थो ) , डॉ एनके गुप्ता (जनरल फिजिशियन), डॉ अवकाश ( दंत चिकित्सक ) , अनुभवी एएनएम लक्ष्मी घोष , डीजीटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध हैं . विशेष तौर पर लाईब्रेरी में लड़की के बैठने की व्यवस्था अलग की गई हैं . शांति वातावरण में वाईफाय फाईव जी की फ्री सुविधा . चौबीस घंटा सीसी टीवी की निगरानी . आर ओ का शुद्ध पेयजल. लॉकर सुविधा . चौबीस घंटा बिजली एवं एसी की सुविधा . न्यूज पेपर एवं मैगजीन की व्यवस्था. आरामदेह कुर्सी की सुविधा . शौचालय , पेयजल , गाड़ी या साईकिल पार्किंग , कैटिंग की सुविधा उपलब्ध हैं . लाईब्रेरी के शुभारंभ होने से क्षेत्र के छात्र राजेश , दिनेश , अकरम , विनिता , ऊषा , रश्मि , किरण आदि ने बताया कि काफी अच्छा एवं सुलभ हैं अब यहाँ तैयारी करेंगे .

Post a comment