1.jpeg)

कटिहार : जहर खाने से महिला की मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jul-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में एक महिला की जहर खाने से स्थिति बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में महिला को परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने महिला के स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला बिशनपुर गांव के रहने वाले कन्हैया रविदास की पत्नी कविता देवी बताया जाता है। घटना की सूचना के बाद मनसाही पुलिस अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और उनके परिजनों को सौप दिया। महिला के जहर खाने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मामले को लेकर पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a comment